इस बात को लेकर पड़ोसी से हुआ विवाद, महिला ने दो बेटों के साथ कुएं में कूदी, जांच में जुटी पुलिस
इस बात को लेकर पड़ोसी से हुआ विवाद, महिला ने दो बेटों के साथ कुएं में कूदीः There was a dispute with the neighbor regarding this matter
Actor Harish Pangan passed away
ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के सौजना कस्बे में एक महिला अपने दो बेटों के साथ मंगलवार को कुएं में कूद गई। चोट लगने और डूबने से महिला के छोटे बेटे की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Read More : कल इस विधानसभा में उतरेगा सीएम भूपेश का हेलीकॉप्टर, लोगों से बातकर लेंगे सरकारी योजनाओं का फीडबैक
ललितपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि सौजना कस्बे के ठकरास मोहल्ले की रहने वाली महिला प्रीति (35) मंगलवार सुबह अपने दो बेटों अंश प्रताप (नौ) और अभय प्रताप (पांच) को लेकर कुएं में कूद गई। चोट लगने और पानी में डूबने से महिला के छोटे बेटे अभय प्रताप की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि महिला के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया। चौधरी ने बताया कि महिला को हिरासत में लेकर उसे और उसके बड़े बेटे अंश प्रताप को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Read More :आपस में जुड़ी जुड़वां बच्चियों का जन्म, देखकर डॉक्टर्स भी हुए हैरान, शरीर के ये अंग है अलग-अलग
एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि तीन दिन पहले पड़ोस में बर्तन चोरी के मामले में महिला का पड़ोसी से विवाद हुआ था। इसके बाद परिजनों से भी विवाद हुआ। उन्होंने कहा कि आहत होकर महिला अपने दोनों बच्चों के साथ कुएं में कूद गई। एसपी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Facebook



