Up Board Updates: अब स्टूडेंट्स नहीं कर सकेंगे नकल, बोर्ड परीक्षाओं की आंसरशीट में होने जा रहे ये बड़े बदलाव..

Bar code in answer sheet of UP board exams पुरानी उत्तरपुस्तिका पर बाहर से लिखवाकर जमा कराने की आशंका ही नहीं रहेगी।

Up Board Updates: अब स्टूडेंट्स नहीं कर सकेंगे नकल, बोर्ड परीक्षाओं की आंसरशीट में होने जा रहे ये बड़े बदलाव..

Negligence in Rau School

Modified Date: October 29, 2023 / 02:59 pm IST
Published Date: October 29, 2023 2:56 pm IST

Bar code in answer sheet of board exams: प्रयागराज। उत्तर प्रदेश वर्ष 2023 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कीर्तिमान के रच चुके यूपी बोर्ड ने वर्ष 2024 की परीक्षा में नकल माफिया पर हो नियंत्रण के लिए फिर बड़ा बदलाव में किया है। वर्ष 2023 की परीक्षा में उत्तरपुस्तिकाओं के कवर पेज पर लगाया गया बार कोड वर्ष 2024 रंग की परीक्षा में उत्तरपुस्तिका के मध्य में होगा। बार कोड से उत्तरपुस्तिका की रेंडम चेकिंग की जाएगी। इसके साथ ही उत्तरपुस्तिका के कवर पेज पर अंकित विवरण का रंग भी भी बदला गया है। इस परिवर्तन की से पुरानी उत्तरपुस्तिका पर बाहर से लिखवाकर जमा कराने की आशंका ही नहीं रहेगी।

Read more: Diwali Lakshmi Puja Vidhi: लक्ष्मी पूजा के समय भूल से भी न करें ये गलतियां, वरना घर के द्वार से वापस लौट जाएगी धन की देवी! 

उत्तरपुस्तिका के स्वरूप में बदलाव करने से पुरानी उत्तरपुस्तिकाएं अनुपयोगी हो गई हैं। इस बदलाव की कड़ी में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिका के कवर पेज पर अंकित सूचनाओं/जानकारियों का रंग परिवर्तित कर दिया गया है। हाईस्कूल की उत्तरपुस्तिकाओं पर अंकित विवरण का रंग परिवर्तित कर काला कर दिया गया है। इसके साथ ही बायीं ओर की पट्टी का रंग भी काला किया गया है। वर्ष 2023 की परीक्षा में रंग लाल था।

 ⁠

Read more: CM Bhupesh Baghel statement: ‘अमित शाह भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई रमन सिंह से ही शुरू करें’, सीएम भूपेश ने बीजेपी पर साधा निशाना 

Bar code in answer sheet of board exams: इसी तरह इंटरमीडिएट की वर्ष 2024 की परीक्षा के लिए उत्तरपुस्तिकाओं पर अंकित विवरण का रंग बदलकर लाल किया गया है और बायीं और की पट्टी भी लाल रंग की है। वर्ष 2023 की परीक्षा में इंटरमीडिएट के कवर पेज पर अंकित विवरण व पट्टी का रंग काला था। इस तरह इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रंग आपस में बदल दिया गया है। उत्तरपुस्तिकाओं पर प्रयुक्त बोर्ड का मोनोग्राम भी रंग के अनुरूप किया गया है, हालांकि इस बार भी उसी स्थान पर रहेगा।

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में