CM Yogi On Conversion: धर्मांतरण कराने वालों की खैर नहीं, सीएम योगी ने दी सख्त चेतावनी, कहा- अब नहीं किया जाएगा बर्दाश्त 

धर्मांतरण कराने वालों की खैर नहीं, सीएम योगी ने दी सख्त चेतावनी, There will be no mercy for those who convert, CM Yogi gave a strict warning

  •  
  • Publish Date - July 12, 2025 / 02:53 PM IST,
    Updated On - July 12, 2025 / 04:03 PM IST

CM Yogi On Conversion. image source: Yogi Adityanath X

HIGHLIGHTS
  • योगी सरकार ने विदेश फंडिंग से जुड़े धर्मांतरण गिरोह का पर्दाफाश किया।
  • संदेश यात्रा के जरिए 350 वर्षों के शहीदी इतिहास को स्मरण किया गया।
  • सिख और हिंदू समाज के बीच एकता बनाए रखने की आवश्यकता पर बल।

लखनऊः CM Yogi On Conversion: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि प्रदेश सरकार अवैध धर्मांतरण के खिलाफ पूरी सख्ती से कार्रवाई कर रही है और ऐसी गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यहां अपने आवास पर श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी वर्ष पर समर्पित श्री तेग बहादुर संदेश यात्रा के दौरान कहा कि कुछ ताकतें योजनाबद्ध तरीके से देश के स्वरूप को बदलने की कोशिश कर रही हैं।

Read More : Patna Airport: राजधानी एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, हवाई अड्डे के डायरेक्टर को मिला ईमेला, मचा हड़कंप, बढ़ाई गई सुरक्षा 

CM Yogi On Conversion: उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के लोगों को लालच और भय के जरिए धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जा रहा है, जो संविधान व सामाजिक समरसता के खिलाफ है। योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार अवैध धर्मांतरण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने हाल ही में बलरामपुर में एक बड़ी कार्रवाई की, जिसमें अवैध धर्मांतरण को बढ़ावा देने के लिए विदेशों से धन राशि प्राप्त करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्रवाई में अवैध धर्मांतरण के लिए ‘रेट’ तय करने के मामले को उजागर किया गया और अब तक 40 खातों में 100 करोड़ से अधिक का लेनदेन पाया गया, जो आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा दोनों के लिए गंभीर खतरा है। योगी ने तेग बहादुर संदेश यात्रा पर कहा कि इस यात्रा के माध्यम से 350 वर्षों के शहीदी इतिहास को जीवंत किया जा रहा है और उस समय के कठिन कालखंड की याद दिलाई जा रही है जब औरंगजेब जैसे अत्याचारी शासक का शासन था। उन्होंने कहा कि औरंगजेब का उद्देश्य सनातन धर्म को समाप्त करना और इस्लाम धर्म को बढ़ावा देना था।

Read More : Asha Bhosle Passes Away? सिंगर आशा भोसले का निधन? सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देने लगे लोग, खबर वायरल होते बेटे आनंद ने कही ये बात

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु तेग बहादुर ने इस चुनौती का सामना करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी, लेकिन अपने पथ से कभी विचलित नहीं हुए और अपने बलिदान से आने वाली पीढ़ियों को एक प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं ने जिस बलिदान और त्याग की परंपरा की नींव रखी, उसे हमें आज भी जीवंत बनाए रखने की आवश्यकता है। योगी ने कहा कि हिंदू और सिखों के बीच फूट डालने के प्रयास होते रहेंगे लेकिन हमें सतर्क रहना होगा और इन साजिशों को नाकाम करना होगा। इस अवसर पर राज्य सरकार में मंत्री बलदेव सिंह औलख, विधान परिषद सदस्य सरदार हरि सिंह ढिल्लो, अल्पसंख्यक आयोग सदस्य सरदार परविंदर सिंह, दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार जगदीप सिंह कहलो, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद उपस्थित थे।

श्री तेग बहादुर संदेश यात्रा क्या है?

यह यात्रा श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी वर्ष पर आयोजित की गई है, जिसका उद्देश्य उनके बलिदान और त्याग की गाथा को जन-जन तक पहुंचाना है।

योगी सरकार ने धर्मांतरण पर क्या कार्रवाई की है?

हाल ही में बलरामपुर में एक गिरोह का खुलासा किया गया जो विदेश से फंड लेकर अवैध धर्मांतरण में शामिल था। अब तक 100 करोड़ रुपये से अधिक के लेन-देन की पुष्टि हुई है।

क्या अनुसूचित जाति के लोग धर्मांतरण के मुख्य लक्ष्य हैं?

मुख्यमंत्री के अनुसार, अनुसूचित जातियों को लालच और भय दिखाकर धर्म परिवर्तन के लिए निशाना बनाया जा रहा है।

धर्मांतरण गिरोह पर क्या आरोप हैं?

गिरोह पर विदेशों से धन प्राप्त कर भारत में धर्मांतरण को बढ़ावा देने, 'रेट' तय करने और संगठित साजिश रचने के आरोप हैं।

योगी आदित्यनाथ का सिख समुदाय को लेकर क्या संदेश था?

उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं की बलिदान परंपरा आज भी प्रेरणास्रोत है और हिंदू-सिख एकता को मजबूत बनाए रखना आवश्यक है।

शीर्ष 5 समाचार