UP Crime News: एक ही घर में मिली तीन लोगों की लाशें, मां ने अपने ही दो बच्चे को उतारा मौत के घाट, फिर खुद भी उठाया ये फैसला

UP Crime News: एक ही घर में मिली तीन लोगों की लाशें, मां ने अपने ही दो बच्चे को उतारा मौत के घाट, फिर खुद भी उठाया ये फैसला

UP Crime News: एक ही घर में मिली तीन लोगों की लाशें, मां ने अपने ही दो बच्चे को उतारा मौत के घाट, फिर खुद भी उठाया ये फैसला

UP Crime News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: October 26, 2025 / 12:26 am IST
Published Date: October 25, 2025 11:57 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मिर्जापुर के सेमरी गांव में मां ने दो बच्चों की हत्या कर खुदकुशी की
  • महिला ने दोनों बच्चों के मुंह में कपड़ा ठूंसकर मार डाला, फिर फंदे से लटक गई
  • पुलिस जांच में सामने आया— महिला अंधविश्वासी थी और झाड़-फूंक में विश्वास रखती थी

बृजेंद्र दुबे/मिर्जापुर: UP Crime News  मिर्जापुर के कछवां थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में महिला ने अपने दो बच्चों के मुंह में कपड़ा ठूंस कर मार डाला। इसके बाद फंदे से लटक आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर मौके पहुंची कछवां पुलिस, सीओ सदर अमर बहादुर, फोरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल में जुटे, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार महिला अंधविश्वासी थी। झाड़-फूंक में विश्वास करती थी। जिसके चलते इतना बड़ा फैसला ली होगी।

जानिए क्या है पूरा मामला

यूपी के मिर्जापुर स्थित कछवां थाना क्षेत्र के सेमरी गांव के मदरसा मोहल्ला निवासी संगीता देवी (35) ने शनिवार को दो बेटों शिवांश (3 वर्ष 8 माह) और शुभंकर (18 माह) के मुंह में कपड़ा ठूंस कर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद बांस पर रस्सी से फंदा लगा कर जान दे दी। घटना के समय घर पर कोई नहीं था। मृतका संगीता देवी (35) शुक्रवार को ही चंदौली स्थित मायके से दो माह बाद अपने दो पुत्र शिवांश और शुभंकर के साथ ससुराल लौटी थी, कच्चे मकान में परिवार रहता है। संगीता का पति हरिश्चंद्र बिंद शनिवार की सुबह 10 बजे घर से बाहर काम के लिए निकला था। घर पर पत्नी बच्चों के साथ थी। शाम को पांच बजे जब पति घर लौटा तो दरवाजा बंद था।

आवाज लगाने पर दरवाजा नहीं खुला तो उसने पीछे की ओर से जाकर झरोखे से देखा तो बच्चे जमीन पर लेटे दिखाई दिए। उसे लगा कि सभी सो रहे हैं। वह गांव में घूमने चला गया। घंटे भर बाद वापस आकर आवाज लगाया पर दरवाजा नहीं खुला। इस पर उसने दरवाजा तोड़ा और अंदर गया तो देखा कि बच्चे जमीन पर मृत पड़े हैं। पत्नी रस्सी के सहारे फंदे पर लटकी है। बच्चों के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। जिससे प्रतीत हो रहा था कि संगीता ने बच्चों के मुंह में पहले कपड़ा ठूंस कर हत्या कर दिया और खुद फंदे पर लटककर जान दे दिया। अमर बहादुर क्षेत्राधिकारी सदर ने बताया कि,” पुलिस की प्रारंभिक जांच और पति के बयान से सामने आया है कि महिला अंधविश्वासी थी। झाड़-फूंक में विश्वास करती थी। आशंका जताई जा रही है कि इसी के चलते उसने यह कदम उठाया होगा। फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

 ⁠

Read More: CG News: दुर्ग जिले के इस गांव में खुलेगा बीएड कॉलेज, सभी पंचायतों में होगा सीसी रोड निर्माण, पंडवानी महासम्मेलन में सीएम साय ने किया ऐलान 

Bilaspur News: हॉस्टल से छात्रा गायब होने के बाद अब विश्वविद्यालय कैंपस में मिली युवक की लाश, चार दिनों से लापता था छात्र 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।