बलिया में गंगा नदी में तीन लड़कों के डूबने की आशंका

बलिया में गंगा नदी में तीन लड़कों के डूबने की आशंका

  •  
  • Publish Date - May 30, 2025 / 12:20 AM IST,
    Updated On - May 30, 2025 / 12:20 AM IST

बलिया (उप्र), 29 मई (भाषा) जिले के जगदीशपुर गांव में गंगा नदी में बृहस्पतिवार को स्नान करते समय तीन नाबालिग लड़कों के डूबने की आशंका है। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

बैरिया क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि सावन छपरा निवासी विनय गोंड़ एवं संदीप गोंड़ तथा वसीम बृहस्पतिवार को घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकले और नदी में नहाने के लिए दोकटी थाना क्षेत्र के गंगा घाट पर रुके।

उन्होंने कहा कि स्नान करते वक्त तीनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए। बृहस्पतिवार शाम घाट पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी ।

कुरैशी ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नदी में खोजबीन शुरू करा दी, लेकिन अब तक कोई शव बरामद नहीं हुआ है।

उन्होंने बताया कि तीनों लड़कों की उम्र 15 से 16 वर्ष है।

भाषा सं जफर नोमान

नोमान