सामूहिक दुराचार मामले में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति दोषी करार,12 नवम्बर को होगा सजा का फैसला

सामूहिक दुराचार मामले में गायत्री प्रजापति समेत तीन दोषी करार,12 नवम्बर को सजा का होगा फैसला

  •  
  • Publish Date - November 10, 2021 / 10:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

लखनऊ,10 नवंबर । समाजवादी पार्टी की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ चल रहे सामूहिक दुराचार मामले में बुधवार को एमपी-एमएलए अदालत के विशेष न्यायाधीश पवन कुमार राय ने गायत्री समेत तीन अभियुक्तों को मामले में दोषी करार दिया है।

read more: हत्या के आरोपी ने भरी अदालत जज पर फेंकी चप्पल, पत्नी और मां की हत्या का आरोप

अदालत दोषसिद्ध अभियुक्तों के सजा पर 12 नवम्बर को फैसला सुनायेगी । वहीं मामले के चार अन्य अभियुक्तों को बड़ी राहत देते हुए, उन्हें अदालत ने बरी कर दिया है।

read more: सोनीपत में हत्या, गोंडा में कुश्ती राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में हुई भ्रम की स्थिति

अदालत ने जिन अभियुक्तों को दोषी करार दिया है, उनमें गायत्री प्रजापति के अलावा आशीष शुक्ला व अशोक तिवारी शामिल हैं।