मुजफ्फरनगर, 12 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के कल्याणपुर गांव में एक लड़की के साथ छेड़छाड़ किए जाने के बाद दो समूहों के बीच हुए पथराव में एक महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गए।
पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार शाम को रत्नपुरी थाना क्षेत्र में हुई।
पुलिस के मुताबिक, कूड़ा फेंकने गई एक लड़की के साथ तीन युवकों ने कथित रूप से छेड़छाड़ की। पीड़िता के परिवार ने इसका विरोध किया जिसके बाद संघर्ष शुरू हुआ ।
पुलिस ने बताया कि घटना में एक महिला और दो व्यक्ति जख्मी हुए हैं।
भाषा नोमान सिम्मी
सिम्मी