उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में तीन ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में तीन ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में तीन ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 pm IST
Published Date: September 26, 2021 12:46 pm IST

मुजफ्फरनगर, 26 सितंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री संजीव बाल्यान और उत्तर प्रदेश के मंत्री कपिल अग्रवाल ने यहां तीन ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन किया।

इन संयंत्रों का उद्घाटन शनिवार को यहां बुढाना कस्बे के एक जिला महिला अस्पताल, एक जिला अस्पताल और एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में किया गया।

इस कार्यक्रम में, बाल्यान ने कहा कि सरकार कोरोना वायरस महामारी की अगली संभावित लहर से निपटने के लिए खुद को तैयार कर रही है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि ये संयंत्र पीएम केयर्स फंड के तहत स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द चौथा ऑक्सीजन प्लांट खतोली शहर के सीएचसी में लगाया जाएगा।

भाषा जोहेब राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में