कंटेनर की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत

कंटेनर की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - February 20, 2024 / 05:25 PM IST,
    Updated On - February 20, 2024 / 05:25 PM IST

बिजनौर (उप्र), 20 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में मंगलवार को एक अनियंत्रित कंटेनर की चपेट में आने से एक गाड़ी पर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह ने यहां बताया कि बिजनौर कोतवाली क्षेत्र में पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे बिजनौर नगर की ओर से बैराज की तरफ जा रहा एक कंटेनर अनियंत्रित होकर एक अस्‍पताल के बायोमेडिकल अपशिष्‍ट से भरे एक वाहन पर पलट गया।

सिंह ने बताया कि इस हादसे में गम्‍भीर रूप से घायल दिनेश शर्मा (36), रविन्द्र (35) और मोनू (32) को अस्‍पताल ले जाया गया जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया।

सिंह ने बताया कि मरने वाले तीनों लोग गाजियाबाद के भोजपुर के रहने वाले थे और विवाह का निमंत्रण पत्र बांटने आये थे।

भाषा सं सलीम रंजन

रंजन