कोहरे का कहर, सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, 8 लोग घायल
कोहरे का कहर, सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, 8 लोग घायल! three people died due to dense fog
Four people died
औरैया: three people died due to dense fog उत्तर प्रदेश में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर औरैया जिले में सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी और आठ अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
three people died due to dense fog पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) भरत ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी और घायलों को उपचार के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि कन्नौज और इटावा जिले की पुलिस ने भी राहत कार्य में मदद की और अब भी राहत कार्य जारी है।
पुलिस के अनुसार, औरैया जिले में भयंकर कोहरे के कारण एरवा कटरा थाना क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर ट्रक, स्लीपर बस और कार के आपस में टकराने के कारण तीन लोगों की मौत हो गयी तथा आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Facebook



