UP Road Accident: ट्रक की टक्कर के बाद डिवाइडर से टकराई कार, बीएसएफ के जवान समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत

UP Road Accident: ट्रक की टक्कर के बाद डिवाइडर से टकराई कार, बीएसएफ के जवान समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत

  •  
  • Publish Date - June 14, 2025 / 04:10 PM IST,
    Updated On - June 14, 2025 / 04:10 PM IST

UP Road Accident | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • बीएसएफ के जवान समेत 3 लोगों की मौत
  • वाराणसी के कछवां रोड ओवरब्रिज के पास हुआ भीषण हादसा
  • तेज़ रफ्तार ट्रक की टक्कर से कार डिवाइडर से टकराई और चकनाचूर हो गई

वाराणसी: UP Road Accident उत्तर प्रदेश में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में बीएसएफ के जवान समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

Read More: UP Crime : खेत से दौड़ते-दौड़ते आई मासूम, परिजनों बताई ये बात तो उड़ गए सबके होश, करनी पड़ी पुलिस को खबर 

UP Road Accident मिली जानकारी के अनुसार, घटना वाराणसी के कछवां रोड ओवरब्रिज के पास की है। जहां एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिसके बाद कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार में सवार बीएसएफ के जवान समेत तीन की मौत हो गई। एक अन्य गंभीर रूप से घायल है, जिसे बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

Read More: MP Naxal News: इस जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़, कई माओवादियों के मारे जाने की खबर 

बताया जा रहा है कि कार सवार लोग प्रयागराज के झूंसी से वाराणसी जा रहे थे। इसी दौरान कछवां रोड के पास ये हादसा हुआ। ट्रक की टक्कर से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर में जा टकराई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया और बाकी तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान दो घायलों की मौत हो गई। वहीं एक घायल की इलाज जारी है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के शव को पीएम के लिए भेज कर मामले की जांच कर रही है।

वाराणसी कछवां रोड सड़क हादसा कैसे हुआ?

वाराणसी कछवां रोड सड़क हादसा में एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिससे कार डिवाइडर से टकराकर चकनाचूर हो गई।

वाराणसी कछवां रोड सड़क हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है?

इस वाराणसी कछवां रोड सड़क हादसा में बीएसएफ जवान सहित 3 लोगों की मौत हो चुकी है।

वाराणसी कछवां रोड सड़क हादसे में घायल व्यक्ति का इलाज कहां चल रहा है?

एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का इलाज बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा है।