उन्नाव में डंपर की टक्कर से ऑटोरिक्शा में सवार तीन लोगों की मौत, कई घायल
उन्नाव में डंपर की टक्कर से ऑटोरिक्शा में सवार तीन लोगों की मौत, कई घायल
उन्नाव, 13 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के अजगैन थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में ऑटोरिक्शा में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना अजगैन-मोहान मार्ग पर मकूर गांव के पास एक पेट्रोल पंप के नजदीक उस समय हुई जब तेज रफ्तार डंपर ने एक ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी।
उसने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार लोग वाहन के अंदर ही फंस गए।
सूचना मिलते ही अजगैन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
पुलिस ने क्षतिग्रस्त ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया, जिनमें से तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उसने बताया कि हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है और उनके परिजनों की जानकारी जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
भाषा सं जफर पारुल खारी
खारी

Facebook



