एक ही परिवार के तीन लोगों ने खाया जहर, दो की मौत, एक की हालत गंभीर

  •  
  • Publish Date - July 27, 2022 / 03:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

three people ate poison : उत्तरप्रदेश- राजधानी लखनऊ में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के एक साथ जहर खाने से इलाके में सनसनी फैल गई है। परिवार में पति-पत्नी और बेटी ने जहर खाया है। जिसके बाद तीनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां ईलाज के दौरान पिता और बेटी की मौत हो गई और महिला की हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और मामले को जांच में लिया।〈 >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<

Read more: Railway Update: भारी बारिश से 136 ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनों के रूट में किए बदलाव, यहाँ देखें लिस्ट  

three people ate poison : इस घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर जांच की जहां से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। अभी तक तीनों की आत्महत्या करने की वहज सामने नहीं आई है। वहीं ऐसी आशंका बताई जा रही है कि परिवारिक कलह के चलते तीनों से जहर खाया है। महिला अभी बेहोश है, उसके होश में आने के बाद महिला से पूछताछ की जाएगी, जिसके बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा। हालांकि पुलिस अपने स्तर से जांच में जुटी है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

https://news.google.com/publications/CAAiEDmw7TrHss0psmg14kwgCkgqFAgKIhA5sO06x7LNKbJoNeJMIApI?hl=hi&gl=IN&ceid=IN:hi

देश प्रदेश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें