Auto collides with bus of Sabarimala pilgrims
Lucknow-Agra Expressway Accident: उत्तर प्रदेश। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर रविवार को एक कार की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि घटना के समय ये लोग बस आने का इंतजार कर रहे थे।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने कहा, कि रविवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर नौ लोग एक बस का इंतजार कर रहे थे। एरवाकटरा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने इन लोगों को टक्कर मार दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि क्षेत्र के नगला पहाड़ी गांव के रमन सिंह (40), उनका भतीजा आराध्य (8) और उनकी बेटी गुनगुन (10) की इस दुर्घटना में मृत्यु हो गई, जबकि अन्य छह लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और कार के चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।