तीन पुलिसकर्मियों पर गिरी निलंबन की गाज, जेल में आरोपी के साथ किया ऐसा काम

गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मुनिराज जी ने मंगलवार को जिला अदालत के हवालात में बलात्कार के एक आरोपी को निलंबित कर दिया।

  •  
  • Publish Date - November 2, 2022 / 06:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

Expression of love at knife point

गाजियाबाद : Policemen gave mobile to the criminal : गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मुनिराज जी ने मंगलवार को जिला अदालत के हवालात में बलात्कार के एक आरोपी को मोबाइल फोन मुहैया कराने के आरोप में दो मुख्य आरक्षी और एक आरक्षी को निलंबित कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Read More : बड़ा झटका! अब बैंक से लोन लेना हुआ और महंगा, इन दो बड़े बैंकों ने टैक्स में की इतनी बढ़ोतरी

उन्होंने बताया कि तीनों के खिलाफ खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी गई है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज राजा ने बताया कि आरोपी विशु तोमर को 21 अक्टूबर को मुकदमे के सिलसिले में अपर जिला न्‍यायाधीश फास्‍ट ट्रैक की अदालत में ले जाया गया और उसने किसी तरह पुलिस को अपने दोस्त के साथ इंस्टाग्राम पर वीडियो कॉलिंग के माध्यम से चैट करने के लिए मोबाइल उपलब्ध कराने में कामयाबी हासिल की। चैट का वीडियो पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसका संज्ञान लेते हुए एक जांच की गई जिसके बाद मंगलवार शाम को मुख्य आरक्षी फिरोज मेहंदी एवं ऋषि कुमार और आरक्षी सरफराज अली खान को निलंबित कर दिया गया।

Read More : केंद्र का बड़ा फैसला, क्रूड ऑयल पर अप्रत्याशित लाभ कर में कटौती, लेकिन डीजल-ATF निर्यात में वृद्धि

उन्होंने कहा कि यह पुलिसकर्मियों की कर्तव्य में लापरवाही को दर्शाता है और इसने पुलिस विभाग की छवि भी खराब की है। आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा। एसपी ग्रामीण ने कहा कि इनके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी गई है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें