स्कूल जा रहे चार बच्चों को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, दो बहनों समेत तीन की दर्दनाक मौत

road accident in UP : सुबह स्‍कूल में पढ़ने जा रहीं दो सगी बहनों समेत तीन बच्चों की एक कार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई

स्कूल जा रहे चार बच्चों को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, दो बहनों समेत तीन की दर्दनाक मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: October 18, 2022 1:05 pm IST

गोंडा (उप्र)। road accident in UP :   गोंडा जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह स्‍कूल में पढ़ने जा रहीं दो सगी बहनों समेत तीन बच्चों की एक कार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों बच्च्यिों की बड़ी बहन गंभीर रूप से घायल हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें : Ministry of Defence : रक्षा के क्षेत्र में भारत के बढ़ते कदम, इन देशों को बेचे जाएंगे 35 हजार करोड़ के हथियार

road accident in UP :  अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिवराज ने बताया कि जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गोंडा-लखनऊ राजमार्ग पर मंगलवार को सुबह करीब नौ बजे चौरी गांव के सूबेदार पुरवा निवासी कुछ बच्चे गांव के ही विद्यालय में पढ़ने जा रहे थे। इस बीच, गोंडा लखनऊ राजमार्ग को पार करते समय वे गोंडा से लखनऊ की तरफ जा रही एक कार की चपेट में आ गए।

 ⁠

यह भी पढ़ें :  Modi Cabinet Meeting: किसानों के लिए खुशखबरी! कैबिनेट बैठक में MSP में हुई बढ़ोत्तरी, ये 6 फसलें शामिल

उन्‍होंने बताया कि हादसे में सत्यम (10), तन्वी (सात) और शिवांजलि (11) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिवांशी (14) गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। शिवांशी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तन्वी और शिवांजलि, शिवांशी की सगी बहनें थीं।

यह भी पढ़ें :  CM Dhami in Sagar: जहां की पढ़ाई वहां पहुंचे सीएम धामी तो मिले पुराने यार,बोले CM शिवराज ने बदल दी MP की तस्वीर

road accident in UP :  शिवराज ने बताया कि इनमें दो बच्चे चौरी स्थित प्राथमिक विद्यालय तथा दो जूनियर हाईस्कूल में पढ़ने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सड़क हादसे के बाद एहतियातन घटनास्थल के आसपास पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना की सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी तत्काल मौके पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें :  Froud Family: नकली दूल्हा, नकली ससुर, नकली रिश्तेदान बनकर ले उड़े दुल्हनिया संग दहेज, Froud Family का कारनामा

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में