सुलतानपुर (उप्र) 15 दिसम्बर (भाषा) सुलतानपुर जिले के लंभुआ थानाक्षेत्र में पुलिस ने सोमवार सुबह गांजा तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला समेत तीन कथित तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
सोमवार को पुलिस ने बताया कि लंभुआ थाना क्षेत्र में खड़ुआन गांव के पास जांच के दौरान तस्करों के पास से 33 किलोग्राम से अधिक अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत छह लाख रुपये से अधिक है। तस्करों के पास से 3.25 लाख रुपये नकद बरामद किये गये । उनकी दो कारें भी जब्त की गई हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अखंड प्रताप सिंह ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान लंभुआ थाना क्षेत्र के ही निवासी अमरदेव चौहान, धर्मेंद्र सरोज और उसकी पत्नी के रूप में हुई है। लंभुआ कोतवाली में इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
एएसपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने शिवगढ़ से श्रीरामपुर मार्ग पर जांच के दौरान इस अंतर-जनपदीय गांजा तस्कर गिरोह के सदस्यों को पकड़ा। तस्करों ने अपनी कारों में गुप्त चैंबर बना रखे थे, जिनमें गांजा छिपाकर ले जाया जा रहा था।
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह छत्तीसगढ़ और ओडिशा से गांजा खरीदकर लाता था और उसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाया जाता था। बरामद नकद राशि गांजा बेचकर अर्जित की गई थी।
सिंह ने कहा कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
भाषा सं आनन्द राजकुमार
राजकुमार