Reported By: Shubham Malviya
,Looteri Dulhan/Image Source: IBC24
मंदसौर: Looteri Dulhan: मंदसौर जिले से एक लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है, जिसमें भाऊगढ़ थाना क्षेत्र के एक गाँव नांदवेल में सत्यनारायण नामक व्यक्ति ने एक दलाल रमेश सिंह के माध्यम से यूपी के वाराणसी की रहने वाली दुल्हन से शादी की। इसके झाँसे में आकर वह दुल्हन को ढाई लाख रुपए में घर लेकर आया। दुल्हन ससुराल में करीब 20 दिन रही और पूरे परिवार के साथ घुल-मिलकर रहने के बाद गाँव के भोले-भाले परिवार को 10 दिसंबर, सोमवार की रात करीब 8 बजे भजियों में नशीली दवा खिलाकर बहू रफूचक्कर हो गई। नशीली दवा से एक ही परिवार के 9 लोग बेहोश हो गए।
Looteri Dulhan: इसके बाद परिजनों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पाँच दिन बाद ही 3 आरोपियों को यूपी के वाराणसी से दबोच लिया। बता दें कि इसमें मुख्य आरोपी बबलू की तलाश पुलिस कर रही है, जो फिलहाल फरार है। दरअसल, भाऊगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम नांदवेल में एक ही परिवार के 9 लोग अचानक बेहोश हो गए। सूचना पर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे और पीड़ित सत्यनारायण गायरि सहित सभी को जिला चिकित्सालय मंदसौर में भर्ती कराया। जाँच में सामने आया कि सत्यनारायण की शादी 20 नवंबर 2025 को ज्योति, निवासी जोगापुर, जिला वाराणसी (यूपी) से हुई थी। 9 दिसंबर की रात करीब 8 बजे ज्योति ने भजिए बनाए और उनमें नशीला पदार्थ मिलाकर परिवार को खिला दिया, जिससे सभी बेहोश हो गए। इसके बाद ज्योति घर से 50 हजार रुपए नकद और चाँदी के पायजेब-बिछिया लेकर फरार हो गई।
Looteri Dulhan: पुलिस जाँच में पता चला कि यह शादी गाँव नांदवेल के रमेश सिंह ने वाराणसी निवासी बबलू के माध्यम से करवाई थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीम वाराणसी रवाना हुई, जहाँ स्थानीय पुलिस की मदद से ज्योति को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से नकदी व जेवरात बरामद किए गए। पूछताछ में ज्योति ने अन्तिमा राय का नाम उजागर किया, जिसे भी गिरफ्तार किया गया। साथ ही नांदवेल निवासी रमेश सिंह को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। मुख्य आरोपी बबलू, निवासी गोरखपुर (उ.प्र.), फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जाँच कर रही है। एडिशनल एसपी तेर सिंह बघेल ने बताया कि भाऊगढ़ थाना क्षेत्र में लुटेरी दुल्हन द्वारा परिवार को नशीला पदार्थ खिलाकर 50 हजार रुपए नकद और सोने-चाँदी के जेवरात लेकर फरार होने का मामला सामने आया था, जिसमें भाऊगढ़ थाना पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए लुटेरी दुल्हन सहित तीन आरोपियों को यूपी के वाराणसी से गिरफ्तार किया है। एक फरार आरोपी की तलाश जारी है और आगे पूछताछ की जा रही है।