Looteri Dulhan: लुटेरी दुल्हन का खौफनाक खेल! शादी के 20 दिन बाद ऐसा कांड कि पुलिस भी रह गई हैरान, यह कहानी रोंगटे खड़े कर देगी

Looteri Dulhan: लुटेरी दुल्हन का खौफनाक खेल! शादी के 20 दिन बाद ऐसा कांड कि पुलिस भी रह गई हैरान, यह कहानी रोंगटे खड़े कर देगी

  • Reported By: Shubham Malviya

    ,
  •  
  • Publish Date - December 15, 2025 / 10:11 PM IST,
    Updated On - December 15, 2025 / 10:12 PM IST

Looteri Dulhan/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश
  • वाराणसी से 3 गिरफ्तार
  • एक आरोपी अब भी फरार

मंदसौर: Looteri Dulhan: मंदसौर जिले से एक लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है, जिसमें भाऊगढ़ थाना क्षेत्र के एक गाँव नांदवेल में सत्यनारायण नामक व्यक्ति ने एक दलाल रमेश सिंह के माध्यम से यूपी के वाराणसी की रहने वाली दुल्हन से शादी की। इसके झाँसे में आकर वह दुल्हन को ढाई लाख रुपए में घर लेकर आया। दुल्हन ससुराल में करीब 20 दिन रही और पूरे परिवार के साथ घुल-मिलकर रहने के बाद गाँव के भोले-भाले परिवार को 10 दिसंबर, सोमवार की रात करीब 8 बजे भजियों में नशीली दवा खिलाकर बहू रफूचक्कर हो गई। नशीली दवा से एक ही परिवार के 9 लोग बेहोश हो गए।

20 दिन की दुल्हन, 9 बेहोश और लाखों की लूट (Mandsaur Looteri Dulhan)

Looteri Dulhan: इसके बाद परिजनों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पाँच दिन बाद ही 3 आरोपियों को यूपी के वाराणसी से दबोच लिया। बता दें कि इसमें मुख्य आरोपी बबलू की तलाश पुलिस कर रही है, जो फिलहाल फरार है। दरअसल, भाऊगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम नांदवेल में एक ही परिवार के 9 लोग अचानक बेहोश हो गए। सूचना पर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे और पीड़ित सत्यनारायण गायरि सहित सभी को जिला चिकित्सालय मंदसौर में भर्ती कराया। जाँच में सामने आया कि सत्यनारायण की शादी 20 नवंबर 2025 को ज्योति, निवासी जोगापुर, जिला वाराणसी (यूपी) से हुई थी। 9 दिसंबर की रात करीब 8 बजे ज्योति ने भजिए बनाए और उनमें नशीला पदार्थ मिलाकर परिवार को खिला दिया, जिससे सभी बेहोश हो गए। इसके बाद ज्योति घर से 50 हजार रुपए नकद और चाँदी के पायजेब-बिछिया लेकर फरार हो गई।

पूरे परिवार को नशा खिलाकर लूटा (Mandsaur looter bride case)

Looteri Dulhan: पुलिस जाँच में पता चला कि यह शादी गाँव नांदवेल के रमेश सिंह ने वाराणसी निवासी बबलू के माध्यम से करवाई थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीम वाराणसी रवाना हुई, जहाँ स्थानीय पुलिस की मदद से ज्योति को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से नकदी व जेवरात बरामद किए गए। पूछताछ में ज्योति ने अन्तिमा राय का नाम उजागर किया, जिसे भी गिरफ्तार किया गया। साथ ही नांदवेल निवासी रमेश सिंह को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। मुख्य आरोपी बबलू, निवासी गोरखपुर (उ.प्र.), फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जाँच कर रही है। एडिशनल एसपी तेर सिंह बघेल ने बताया कि भाऊगढ़ थाना क्षेत्र में लुटेरी दुल्हन द्वारा परिवार को नशीला पदार्थ खिलाकर 50 हजार रुपए नकद और सोने-चाँदी के जेवरात लेकर फरार होने का मामला सामने आया था, जिसमें भाऊगढ़ थाना पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए लुटेरी दुल्हन सहित तीन आरोपियों को यूपी के वाराणसी से गिरफ्तार किया है। एक फरार आरोपी की तलाश जारी है और आगे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें

"मंदसौर लुटेरी दुल्हन मामला" क्या है?

मंदसौर जिले के भाऊगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम नांदवेल में एक महिला ने शादी के 20 दिन बाद पूरे परिवार को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया और नकदी व जेवरात लेकर फरार हो गई।

"मंदसौर लुटेरी दुल्हन मामला" में पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए यूपी के वाराणसी से लुटेरी दुल्हन सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से नकदी और चाँदी के जेवरात भी बरामद किए गए हैं। एक मुख्य आरोपी अभी फरार है।

"मंदसौर लुटेरी दुल्हन मामला" में कितने लोग बेहोश हुए थे?

इस घटना में एक ही परिवार के 9 लोग नशीला पदार्थ खाने से बेहोश हो गए थे, जिन्हें जिला अस्पताल मंदसौर में भर्ती कराया गया।0