तीन युवकों के साथ हुआ कुछ ऐसा, आनन-फानन में ले जाना पड़ा अस्पताल…

तीन युवकों के साथ हुआ कुछ ऐसा, आनन-फानन में ले जाना पड़ा अस्पताल : Three youths including two real brothers died after being hit by a

  •  
  • Publish Date - September 17, 2022 / 05:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

Case registered against MLA PC Sharma

गोंडा : गोंडा जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात रास्ते में टूटे विद्युत तार की चपेट में आने से दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। कर्नलगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मुन्ना उपाध्याय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कोचा कासिमपुर गांव निवासी दो सगे भाई विनय कुमार (25) व सुमित (20) अपने एक दोस्त शुभम उर्फ राजा (18) के साथ करीब साढ़े सात बजे चौरी चौराहा स्थित अपनी दुकान बंद करके मोटरसाइकिल से गांव लौट रहे थे।

Read  more :  PM Narendra Modi Birth Day: अन्नदाताओं के हित में पीएम मोदी ने लिए कई बड़े फैसले, सम्मान निधि से सुधरी किसानों की हालत 

सीओ ने बताया कि तीनों युवक खराब मौसम के कारण कुछ देर पहले ही शीशम के पेड़ के बिजली के खंभे पर गिर जाने के कारण टूटे हुए तार की चपेट में आ गए। उधर से गुजर रहे अन्य राहगीरों ने विद्युत उपकेंद्र को फोन करके लाइन बंद कराई और इसके बाद उन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। चिकित्सक ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।