पीलीभीत (उप्र) दो जून (भाषा) पीलीभीत जिले के अमरिया कोतवाली थाना क्षेत्र से एक बाघ का सड़ा-गला शव बरामद किया गया है। वन विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
बाघ अभायरण्य पीलीभीत के प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह ने पत्रकारों को बताया कि ग्रामीणों से शनिवार को सूचना मिली कि देवहा फीडर नहर की शाखा में बाघ का शव फंसा हुआ है जिसके बाद वह टीम के साथ मौके पर गए।
सिंह ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकालवाया। उनके मुताबिक, बाघ का शव काफी सड़ गल गया था।
वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भाषा सं आनन्द नोमान
नोमान