टमाटर के लिए बाउंसर रखना पड़ा महँगा, पुलिस ने 4 लोगों को लिया हिरासत में, मालिक मौके से फरार

  •  
  • Publish Date - July 10, 2023 / 09:57 PM IST,
    Updated On - July 10, 2023 / 09:57 PM IST

वाराणसी : जिस सब्जी वाले ने अपने दुकान के टमाटरों की सुरक्षा के लिए बाउंसर नियुक्त किये थे और दावा किया था कि लोग टमाटर की लूटपाट कर रहे है, वाराणसी पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि टमाटर विक्रेता समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता था। (Tomato Latest Price in India) पुलिस ने अब बाउंसर रखने वाले कार्यकर्ता सहित चार लोगों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं सब्जी दुकान मालिक के बेटे को भी गिरफ्तार किया गया है।

Sawan 2023 : सावन का महीना होता है बेहद खास, देवाधिदेव महादेव रहते है मेहरबान…

इंडिया टुडे से जुड़े रोशन जायसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के जिस कार्यकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उसका नाम अजय यादव है। फिलहाल पुलिस को अजय की तलाश है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने 3 ज्ञात और एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ वाराणसी के लंका थाने में IPC की धाराओं 295 (भावनाएं भड़काना), 153 A (समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 505 (2) (दुश्मनी फैलाने के लिए झूठे बयान देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इससे पहले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अजय यादव ने वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के नगवा इलाके में 9 जुलाई को सब्जी विक्रेता बनकर विरोध प्रदर्शन किया था। सब्जी की दुकान पर टमाटर की सुरक्षा के लिए दो बाउंसर लगाए गए थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। (Tomato Latest Price in India) समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक क्लिप शेयर करते हुए ट्वीट किया था कि BJP टमाटर को Z प्लस सुरक्षा दे।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें