Barabanki Road Accident: चलती बस के ऊपर गिरा पेड़, 4 शिक्षक समेत 5 की मौत, खिड़की से कूदकर लोगों ने बचाई जान, देखिए ये वीडियो

चलती बस के ऊपर गिरा पेड़, 4 शिक्षक समेत 5 की मौत, Tree fell on a moving bus, 5 people including 4 teachers died

  •  
  • Publish Date - August 8, 2025 / 03:01 PM IST,
    Updated On - August 10, 2025 / 12:14 AM IST

बाराबंकीः Barabanki Road Accident: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक यात्री बस पर अचानक पेड़ गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में चार महिला शिक्षक और ड्राइवर शामिल हैं। हादसे में कई यात्री घायल हो गए, जबकि कुछ लोग बस के अंदर फंसे रहे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची हुई है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बस में फंसी एक महिला वीडियो बना रहे युवक पर भड़कती नजर आ रही है।

Read More : Ghatarani Waterfall Incident: घटारानी वाटरफॉल में हंगामा! लड़कियों और महिलाओं के साथ अभद्रता और मारपीट, CCTV में कैद हुई वारदात, 6 आरोपी गिरफ्तार

Barabanki Road Accident: मिली जानकारी के अनुसार 60 लोगों से भरी बस बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही थी। शुक्रवार सुबह 11 बजे हरख चौराहे के पास बस के सामने एक जानवर आ गया। उसे बचाने के चक्कर में बस पहले बिजली के पोल से टकराई, फिर पेड़ से जा भिड़ी। इसके बाद पेड़ बस के ऊपर गिर गया। हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर राहगीर और आसपास के लोग जुट गए। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई। जेसीबी बुलाकर पेड़ हटवाया। करीब 1 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। बस में सवार यात्रियों को पुलिस ने दूसरी बस से भेजा। पेड़ इतना भारी था कि बस की पूरी छत पिचक गई।

Read More : Cheapest Mobile Recharge Plan: Jio, Airtel और Vi के ये किफायती रिचार्ज प्लान आपकी जेब का बोझ करेंगे हल्का, 200 रुपए से भी कम है कीमत 

हादसे में हुई इनकी मौत

हादसे में मृतकों की पहचान बाराबंकी निवासी शिक्षा मल्होत्रा (टीचर), मीना श्रीवास्तव (ADO), जूही सक्सेना (ADO), रकीबुल निशा (55) और बस चालक संतोष सोनी के रूप में हुई है। जूही सक्सेना हरख ब्लॉक में सहायक विकास अधिकारी (सांख्यिकी) थीं, जबकि मीना श्रीवास्तव हरख ब्लॉक में ही सहायक विकास अधिकारी (वेलफेयर) तैनात थीं।

देखिए ये वीडियो