Truck Driver Daughter Aarti Jha Crack NEET Exam 2023

नींद ना आ जाए…छूट जाएगा एक चैप्टर…पंखा बंद करके करती थी पढ़ाई, ट्रक मैकेनिक की बेटी आरती झा ने पास की NEET परीक्षा

पंखा बंद करके करती थी पढ़ाई, ट्रक मैकेनिक की बेटी आरती झा ने पास की NEET परीक्षा! Truck Driver Daughter Aarti Jha

Edited By :   Modified Date:  June 16, 2023 / 10:31 AM IST, Published Date : June 16, 2023/10:16 am IST

आगरा: Truck Driver Daughter Aarti Jha  आगरा में ट्रक मकैनिक की बेटी 21 वर्षीय आरती झा ने मेडिकल पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए ना सिर्फ नीट-यूजी की परीक्षा पास की है बल्कि देश भर में 192वां स्थान भी हासिल किया है। इस डर से की कहीं नींद ना आ जाए और पढ़ाई पीछे ना रह जाए, गर्मियों में भी आरती पंखा बंद करके पढ़ती थी। पिछले 40 साल से ट्रक मकैनिक का काम कर रहे आरती के पिता बिशम्भर झा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘पढ़ते समय नींद ना आ जाए या फिर वह पढ़ाई में पिछड़ ना जाए इस डर से आरती पंखा बंद करके पढ़ाई किया करती थी।’’

Read More: सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, 5 विदेशी आतंकवादी ढेर, तलाशी अभियान जारी 

Truck Driver Daughter Aarti Jha  उन्होंने कहा, ‘‘वह परिवार से पहली डॉक्टर होगी। यह परिवार के लिए बड़ी उपलब्धि है। वित्तीय समस्याओं के बावजूद उसने परीक्षा पास की है।’’ उन्होंने कहा कि परिवार को उसपर गर्व है। उन्होंने कहा कि आरती को अकसर सिर दर्द रहा करता था, लेकिन उसने इसे पढ़ाई में बाधा नहीं बनने दिया। उन्होंने बताया कि आरती सिरदर्द को लेकर डॉक्टरी सलाह ले रही है।

Read More: #BiparjoyCyclone: ‘बिपारजॉय’ ने ले ली पिता-पुत्र की जान! उफनते नाले में फंसी बकरियों के बचाते-बचाते बह गए खुद भी

वहीं, आरती ने नीट-यूजी पास करने का सारा श्रेय अपने परिवार, खास तौर से अपने पिता को दिया क्योंकि उन्हें भरोसा था कि वह एक दिन डॉक्टर बनेगी। आरती ने बताया, ‘‘यह परिवार के साथ के कारण ही संभव हो पाया है।’’ आरती ने कहा, ‘‘मेरे पिता मेरी प्रेरणा हैं क्योंकि वह हमेशा हमें प्रोत्साहित करते हैं और जब हम असफल होते हैं तो वह हमें आगे बढ़ने का हौसला देते हैं।’’ आरती की मां गृहणी हैं। उसके दोनों भाई एसएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और बड़ी बहन का विवाह हो चुका है।

Read More: शादी के एक हफ्ते बाद दूल्हे के घर मेहमान बनकर पहुंची पुलिस, लड़के और माता-पिता को बना लिया सरकारी ‘मेहमान’ जानिए क्या है पूरा माजरा

आरती ने बताया, ‘‘चूंकि मेरा एआईआर (देश में) रैंक 192 और ओबीसी श्रेणी में 33 है, मैं आशा करती हूं कि मुझे एम्स, दिल्ली में दाखिला मिल जाएगा और एमबीबीएस की डिग्री लेने के बाद मैं न्यूरोलॉजिस्ट बनूंगी।’’

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक