बलात्कार और हत्या के दो आरोपी मुठभेड़ में घायल

बलात्कार और हत्या के दो आरोपी मुठभेड़ में घायल

बलात्कार और हत्या के दो आरोपी मुठभेड़ में घायल
Modified Date: October 31, 2025 / 07:01 pm IST
Published Date: October 31, 2025 7:01 pm IST

चंदौली (उप्र), 31 अक्टूबर (भाषा) चंदौली जिले के अलीनगर थानाक्षेत्र में छह साल की बच्ची की कथित बलात्कार के बाद हत्या के मामले में शुक्रवार को पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश कर रहे दो आरोपी मुठभेड़ में घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि मुठभेड़ में एक मुख्य आरक्षी भी घायल हुआ।

अलीनगर के थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे ने बताया कि इस थानाक्षेत्र के एक गांव की छह साल की बच्ची 27 अक्टूबर को लापता हो गई थी तथा 28 अक्टूबर को उसका अर्धनग्न शव एक घर में घास के ढेर में मिली।

 ⁠

इस घटना में उसी गांव के रंजीत (22) और लखराज (21) पर आरोप लगे थे।

पांडे का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद, दोनों आरोपियों को शुक्रवार दोपहर एक अदालत ले जाया जा रहा था, तभी पुलिस की गाड़ी खराब हो गई। दोनों आरोपियों ने पुलिसवालों की सर्विस रिवॉल्वर छीन ली और भागने गए। रेवासा गांव में रिंग रोड पर पहुंचने पर, उन्होंने पुलिस टीम को देखा और उसपर गोली चला दी।

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों के पैर में गोली लगी।

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में अलीनगर थाने के मुख्य आरक्षी रोशन यादव को भी गोली लगी और अब तीनों घायलों का नियमताबाद के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।

भाषा सं जफर राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में