बागपत में एक महिला से दुष्कर्म करने और फिर उसका धर्मांतरण कराने के दो आरोपी गिरफ्तार

बागपत में एक महिला से दुष्कर्म करने और फिर उसका धर्मांतरण कराने के दो आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 3, 2025 / 09:18 PM IST,
    Updated On - October 3, 2025 / 09:18 PM IST

बागपत (उप्र), तीन अक्टूबर (भाषा) बागपत जिला मुख्यालय की कोतवाली पुलिस ने कथित तौर पर एक महिला का अश्लील वीडियो बनाकर उसके साथ दुष्कर्म करने और ब्लैकमेल करके उसका धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, इस मामले में थाना कोतवाली में उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन अधिनियम तथा अन्य संबंधित धाराओं में दर्ज मुकदमे के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अल्ताफ उर्फ गुड्डू (27) निवासी मोहल्ला अर्जुनपुरम, कस्बा बागपत तथा नौशाद अली उर्फ राजा उर्फ अखलाक (35) निवासी मोहल्ला केतीपुरा, पुराना कस्बा बागपत (हाल पता – घनश्याम दास रोड, सुधीर बफम खाना के सामने, बागपत) के रूप में हुई है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि यह मामला बागपत कोतवाली क्षेत्र का है, जहां कुछ लोगों ने एक हिंदू महिला को गुमराह करके एक कपड़े के शोरूम में उसकी अश्लील वीडियो बनाई। इसके बाद वीडियो के आधार पर उसे ब्लैकमेल कर उसका शारीरिक शोषण किया गया।

पुलिस के अनुसार पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसे ब्लैकमेल कर दिल्ली की जामा मस्जिद में एक मौलाना से उसका धर्म परिवर्तन भी कराया गया।

महिला किसी तरह उनके चंगुल से मुक्त होने के बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस अधीक्षक (एसपी) से मिली और न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई की।

भाषा सं आनन्द संतोष

संतोष