मोबाइल खरीदने पर दो बीयर फ्री, होली के मौके पर दुकानदार चला रहा था ऑफर, हुआ कुछ ऐसा कि पहुंच गया जेल

Two beer free on buying mobile, shopkeeper was running offer on the occasion of Holi

मोबाइल खरीदने पर दो बीयर फ्री, होली के मौके पर दुकानदार चला रहा था ऑफर, हुआ कुछ ऐसा कि पहुंच गया जेल
Modified Date: March 6, 2023 / 10:47 pm IST
Published Date: March 6, 2023 10:14 pm IST

भदोही : उत्तर प्रदेश के भदोही में एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन खरीदने पर बीयर की दो केन मुफ्त देने की घोषणा करने वाले दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया शहर कोतवाली इलाके के चौरी रोड स्थित भीड़-भाड़ वाले बाजार में एक मोबाइल दुकान पर उमड़ी भीड़ और जिले भर में पर्चे के जरिए प्रचार-प्रसार को संज्ञान में लेकर ये कार्रवाई सोमवार शाम को की गयी । उन्होंने बताया कि इसके साथ ही दुकान सील कर दी गई है।

Read More : हॉट गाउन में मलाइका अरोड़ा ने बिखेरा हुस्न का जलवा, बोल्ड लुक देख फैंस भी हुए मदहोश 

शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया की चौरी रोड स्थित रेवड़ा परसपुर में आर के मोबाइल सेंटर के मालिक राजेश मौर्य ने जिले भर में पोस्टर, पर्चे, और उद्घोषणा के साथ एक मोबाइल खरीदने पर बीयर की दो केन मुफ्त देने की एक योजना निकाली थी। उन्होंने बताया कि इसकी तारीख तीन मार्च से सात मार्च तक रख कर बेचना शुरू किया, देखते ही देखते आर के मोबाइल सेंटर पर ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई । उन्होंने बताया कि इसके साथ ही राजेश मौर्य ने दुकान पर भी एक मोबाइल के साथ बीयर की दो केन रखा हुआ था।

 ⁠

Read More : मौसम का प्रकोप! झमाझम बरसे वरुण देव, पानी के साथ जमीन पर बिछी ओलों की चादर

भदोही पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने मामले को गंभीर मानते हुए शहर कोतवाली पुलिस को कार्रवाई का सख्त आदेश दिया जिस पर पुलिस ने सोमवार शाम को दुकान पर जमा भीड़ को खदेड़ कर राजेश मौर्य को समाज में अशांति फैलाने सहित कई अन्य मामले में गिरफ्तार कर दुकान को सील कर दिया है । शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया आगे की विधिक कारवाई की जा रही है ।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।