अगरबत्ती की चिंगारी से लगी आग, दो सगे भाइयों की झुलसकर मौत

अगरबत्ती की चिंगारी से लगी आग, दो सगे भाइयों की झुलसकर मौत

अगरबत्ती की चिंगारी से लगी आग, दो सगे भाइयों की झुलसकर मौत
Modified Date: December 23, 2024 / 08:29 pm IST
Published Date: December 23, 2024 8:29 pm IST

गाजियाबाद, 23 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी क्षेत्र में मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती की चिंगारी से लगी आग में दो सगे भाइयों की झुलसकर मौत हो गई।

सहायक पुलिस आयुक्त सूर्य बली मौर्य ने सोमवार को बताया कि यह घटना लोनी थाना क्षेत्र स्थित प्रशांत विहार में 21/22 दिसंबर की दरमियानी रात को हुई।

उन्होंने बताया कि अरुण (16) और विष्णु (14) अपने कमरे में, जबकि उनके माता-पिता संतोष और नीरज दूसरे कमरे में सो रहे थे, तभी दोनों बच्चों ने मच्छर काटने की शिकायत की, जिसके बाद संतोष ने मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती जलाकर उनके बिस्तर के नीचे रख दी।

 ⁠

मौर्य के मुताबिक, देर रात करीब ढाई बजे कमरे से आग की लपटें उठती देख नीरज और संतोष ने उन पर काबू पाने की कोशिश की।

उन्होंने बताया कि शोरगुल सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर दाखिल हुए, लेकिन तब तक अरुण और विष्णु बुरी तरह से झुलस चुके थे।

मौर्य के अनुसार, दोनों बच्चों को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि नीरज ऊनी जैकेट का कारोबार करता है और घटना के वक्त लड़कों के बिस्तर के नीचे ऊनी कपड़े की कुछ कतरनें पड़ी थीं।

मौर्य ने कहा कि आशंका है कि मच्छर भगाने के लिए जलाई गई अगरबत्ती की चिंगारी से आग भड़की। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा

सं. सलीम पारुल

पारुल


लेखक के बारे में