सहारनपुर में दो भाइयों की हत्या

सहारनपुर में दो भाइयों की हत्या

  •  
  • Publish Date - November 18, 2021 / 03:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

सहारनपुर(उप्र),18 नवंबर (भाषा) उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में बृहस्पतिवार सुबह दो भाइयों पर धारदार हथियारों से हमला करने के बाद गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई ।

सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक पी आकाश तोमर ने बताया कि थाना गंगोह के अन्तर्गत मैनपुरा गांव में दो भाई पून्नू और लिल्लू प्रतिदिन भौजी माजरा गांव स्थित अपने खेत पर जाकर पूर्वजों की समाधि स्थल पर पूजा पाठ करते थे ।

तोमर ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह पांच बजे दोनों भाई अपने पूर्वजों की समाधि स्थल पर गये और काफी देर तक घर नहीं लौटे,इस पर परिजन जब इनकी तलाश करते हुए खेत पर पहुंचे तो वहां दोनों को खून से लथपथ पाया।

मामले की सूचना मिलने पर गंगोह थाने की पुलिस भी मौके पर पहुचीं।

उन्होंने बताया कि दोनों भाइयों पर धारदार हथियारों से हमला करने के बाद दोनों को गोली मारी गई है। एक के सीने में गोली लगी है जबकि दूसरे को कमर में गोली लगी है।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

भाषा सं मनीषा शोभना

शोभना