बलिया (उप्र) सात जून (भाषा) बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के करमौता गांव में एक तालाब में शुक्रवार को स्नान करने गए दो बच्चों की डूब कर मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
सिकंदरपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दिनेश पाठक ने बताया कि गांव में आज दोपहर एक तालाब में स्नान करते हुए विक्की (छह) और आजाद (पांच) डूब गए।
पाठक ने बताया कि दोनों बच्चे गांव के कुछ अन्य बच्चों के साथ तालाब में स्नान करने गये थे और डूबने लगे, उन्हें डूबता देख अन्य बच्चों ने शोर मचाया तो ग्रामीण वहां पहुंचे।
एसएचओ ने कहा कि ग्रामीणों ने तालाब से दोनों बच्चों के शवों को बाहर निकाला।
भाषा सं आनन्द जोहेब
जोहेब