UP Road Accident News/Image Credit: IBC24 File
UP Road Accident News: हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में शनिवार शाम मंडी से लौट रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से दो किसानों की मौत हो गयी और सात अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना अमगांव ग्राम के पास उस समय हुई, जब तेज रफ्तार के कारण सारिया सीमेंट व खाद से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर एक तिराहे के पास पलट गयी।
UP Road Accident News: पुलिस ने बताया कि वाहन के पलटने से भैया लाल (62) और सुरेश (40) की मौके पर मौत हो गई जबकि चालक शंकर समेत सात अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस के मुताबिक, घायलों को पुलिस की मदद से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा गया है। चिकासी थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और घायलों का इलाज जारी है।