UP Road Accident News: भीषण सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत., एक की हालत गंभीर, पिकअप वाहन ने बाइक को मारी टक्कर

UP Road Accident News: मैनपुरी जिले के दन्नाहार थाना क्षेत्र के बिघराई गांव के पास सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई

  •  
  • Publish Date - July 2, 2025 / 11:09 AM IST,
    Updated On - July 2, 2025 / 11:11 AM IST

Haryana Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में भीषण सड़क हादसा हुआ।
  • बाइक को टक्कर मारने के बाद पिकअप वाहन पलट गई
  • हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

मैनपुरी: UP Road Accident News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के दन्नाहार थाना क्षेत्र के बिघराई गांव के पास सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। दन्नाहार थाने के निरीक्षक वीरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि यह घटना मंगलवार को हुई जब गुलाब बाग निवासी मजदूर रवि कठेरिया (40) अपने दोस्त महेंद्र (45) और रमन नामक एक अन्य व्यक्ति के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहा था।

यह भी पढ़ें: Surajpur News: मशरूम की सब्जी खाने से 8 लोग हुए बीमार, 3 लोगों की हालत गंभीर 

बाइक को टक्कर मारने के बाद पलटी पिकअप

UP Road Accident News:  उन्होंने बताया कि, तीनों शिकोहाबाद जा रहे थे, तभी बिघराई गांव के पास तेज गति से आ रहे पिकअप वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और पलट गया। सिंह ने बताया कि रवि और महेंद्र की वाहन के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रमन गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां पहुंची पुलिस ने शवों को पिकअप वाहन के नीचे से निकाला। अधिकारी ने बताया कि घायल को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और मृतकों के शवों को मंगलवार देर रात पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।