मुजफ्फरनगर, तीन अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के नन्हेड़ा गांव में एक ही समुदाय के दो समूहों के बीच हुई झड़प में पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
थाना प्रभारी राज कुमार राणा ने बताया कि महाबीर, मोहित, नवनीत, कार्तिक और शक्तिपाल को घायल अवस्था में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राणा ने कहा कि एक नहर पर छोटा पुल बनाने के मसले पर शनिवार को दोनों समूहों के बीच झगड़ा हो गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों समूहों ने लाठियों और धारदार हथियारों से एक दूसरे पर हमला किया।
भाषा यश वैभव
वैभव