एशिया कप जीतने वाली पाकिस्तानी टीम के प्रत्येक खिलाड़ी के लिए एक करोड़ रुपये का पुरस्कार

एशिया कप जीतने वाली पाकिस्तानी टीम के प्रत्येक खिलाड़ी के लिए एक करोड़ रुपये का पुरस्कार

  •  
  • Publish Date - December 22, 2025 / 04:08 PM IST,
    Updated On - December 22, 2025 / 04:08 PM IST

कराची, 22 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने सोमवार को अपने देश की अंडर19 एशिया कप विजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी के लिए एक करोड़ रुपये के विशेष नकद पुरस्कार की घोषणा की।

पाकिस्तान की युवा टीम ने रविवार को दुबई में खेले गए फाइनल में भारत को 191 रन से हराकर खिताब जीता था।

शरीफ ने इस्लामाबाद में टीम और उसके सहयोगी स्टाफ के लिए आयोजित किए गए स्वागत समारोह में यह घोषणा की।

टीम के मेंटोर (मार्गदर्शक) और मैनेजर सरफराज अहमद ने स्वागत समारोह के बाद मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री ने प्रत्येक खिलाड़ी को एक करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

इससे पहले रिपोर्टों के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एशिया कप जीतने वाली जूनियर टीम के खिलाड़ियों के लिए 50-50 लाख रुपए के नकद पुरस्कार की घोषणा की है।

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर