Kannauj Jail Break News: कंबल से बनाई रस्सी और जेल की ऊंची दीवार फांदकर फरार हो गए दो कैदी, पार्टी करने में मस्त थे ड्यूटी में तैनात अधिकारी-कर्मचारी, देखिए वीडियो

Kannauj Jail Break News: कंबल से बनाई रस्सी और जेल की ऊंची दीवार फांदकर फरार हो गए दो कैदी, पार्टी करने में मस्त थे ड्यूटी में तैनात अधिकारी-कर्मचारी, देखिए वीडियो

Kannauj Jail Break News: कंबल से बनाई रस्सी और जेल की ऊंची दीवार फांदकर फरार हो गए दो कैदी, पार्टी करने में मस्त थे ड्यूटी में तैनात अधिकारी-कर्मचारी, देखिए वीडियो

Kannauj Jail Break News: कंबल से बनाई रस्सी और जेल की ऊंची दीवार फांदकर फरार हो गए दो कैदी, पार्टी करने में मस्त थे ड्यूटी में तैनात अधिकारी-कर्मचारी / Image: X

Modified Date: January 6, 2026 / 09:54 am IST
Published Date: January 6, 2026 9:45 am IST
HIGHLIGHTS
  • फिल्मी अंदाज में जेल की ऊँची दीवार फांदकर फरार हो गए कैदी
  • डिप्टी जेलर और तीन वार्डन समेत कुल 5 कर्मियों को निलंबित कर दिया
  • जेल प्रशासन को सोमवार सुबह 10 बजे लगी भनक

कन्नौज:  Kannauj Jail Break News कन्नौज जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर रविवार रात जिला जेल से दो बंदी दीवार फांदकर भाग गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। प्रशासन ने इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में ‘जेलर’ और ‘डिप्टी जेलर’ समेत पांच कर्मियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह 10 बजे जब अनौगी स्थित जिला जेल में कैदियों की गिनती हुई तो दो कैदी कम निकले, जिससे हड़कंप मच गया।

Kannauj Jail Break News जिला कारागार में दो कैदियों के भागने की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार और जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री सदर तहसील में चल रहे समाधान दिवस कार्यक्रम को छोड़कर जिला जेल अनौगी पहुंच गये। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि ‘पाक्सो एक्ट’ में बन्द ठठिया थानाक्षेत्र के मलगंवा गांव के डिंपी उर्फ शिवा एवं हथियार कानून में बंद थानाक्षेत्र के हजरापुर गांव के अंकित कम्बलों के सहारे दीवार लांघकर रविवार रात फरार हो गये।

 

 ⁠

कुमार के अनुसार सोमवार सुबह 10 बजे जब गिनती हुई तो दो कैदी कम पाये गये। जेल में तैनात सिपाहियों ने जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुन्द को दो कैदियों के भागने की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनो भागे कैदियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

इस बीच प्रशासन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि जिलाधिकारी (डीएम) आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने प्रथम दृष्टया जेल के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही पाए जाने पर ‘जेलर’ विनय प्रताप सिंह एवं ‘डिप्टी जेलर’ बद्री प्रसाद को निलंबित करने का आदेश दिया है। डीएम ने जेल वार्डन शिवेंद्र सिंह यादव, अतुल मिश्रा एवं नवीन कुमार को भी निलंबित करने का आदेश दिया। जिलाधिकारी ने कहा है कि कारागार सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़ें

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"