Stock Market Today: गिफ्टी निफ्टी के संकेत ने बढ़ाई उम्मीदें, आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हो सकती है धमाकेदार!

Stock Market Today: आज भारतीय बाजारों के लिए सकारात्मक संकेत हैं। गिफ्ट निफ्टी करीब 70 अंक ऊपर है। एशियाई बाजार मिलाजुला कारोबार कर रहे हैं। अमेरिकी बाजारों में जोरदार तेजी रही। डाओ जोंस 600 अंक चढ़ा, जबकि S&P 500 और नैस्डैक में आधा प्रतिशत से ज्यादा बढ़त देखने को मिली।

Stock Market Today: गिफ्टी निफ्टी के संकेत ने बढ़ाई उम्मीदें, आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हो सकती है धमाकेदार!

(Stock Market Today/ Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: January 6, 2026 / 09:10 am IST
Published Date: January 6, 2026 9:10 am IST
HIGHLIGHTS
  • गिफ्ट निफ्टी 70 अंकों से ज्यादा मजबूत, पॉजिटिव ओपनिंग के संकेत
  • डाओ जोंस 600 अंकों की छलांग के साथ नए रिकॉर्ड पर
  • सोना-चांदी में मजबूती, कॉपर रिकॉर्ड हाई पर

नई दिल्ली: Stock Market News Today: आज मंगलवार 6 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हो सकती है। गिफ्ट निफ्टी में करीब 70 से 76 अंकों की उछाल देखने को मिल रही है, जो भारतीय बाजारों के लिए सकारात्मक संकेत माने जा रहे हैं। ग्लोबल मार्केट से भी सपोर्ट मिल रहा है, जिससे निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ है।

Stock Market News: एशियाई बाजारों का हाल

मंगलवार को एशियाई बाजार मिले जुले रुख के साथ कारोबार करते नजर आया। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 1.12% चढ़ा, जबकि टॉपिक्स 1.48% की तेजी के साथ ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। दक्षिण कोरिया में कोस्पी 0.85% फिसल गया, वहीं कोस्डैक में मामूली तेजी रही। हांगकांग का हैंग सेंग 0.7% ऊपर चढ़ गया, जबकि चीन का CSI 300 सपाट कारोबार करता नजर आया।

Stock Market: गिफ्ट निफ्टी दे रहा मजबूत संकेत

गिफ्ट निफ्टी भारतीय शेयर बाजारों के लिए पॉजिटिव शुरुआत का संकेत दे रहा है। निफ्टी पिछले बंद से 76 अंक या 0.28% ऊपर 26,392 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। इससे स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि बाजार खुलते ही खरीदारी देखने को मिल सकती है।

 ⁠

US Stock Market Today: वॉल स्ट्रीट में जोरदार तेजी

अमेरिकी बाजार सोमवार को जोरदार बढ़त के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 594.79 अंक या 1.23% उछलकर नए रिकॉर्ड स्तर 48,977 पर पहुंच गया। वहीं S&P 500 में 0.64% और नैस्डैक कंपोजिट में 0.69% की मजबूती दर्ज की गई। मजबूत अमेरिकी बाजारों का प्रभाव आज भारतीय बाजारों पर भी दिख सकता है।

Stock Market View: एसबीआई सिक्योरिटीज की राय

एसबीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक, निफ्टी के लिए 26,130-26,100 का स्तर अहम सपोर्ट है, जबकि 26,370-26,400 का जोन बड़ा रेजिस्टेंस बना हुआ है। 26,400 के ऊपर टिकने पर निफ्टी 26,550 तक जा सकता है। बैंक निफ्टी में 60,400-60,500 रेजिस्टेंस और 59,700-59,600 सपोर्ट माना जा रहा है।

जियोपॉलिटिकल तनाव का असर

वेनेजुएला को लेकर बढ़े जियोपॉलिटिकल तनाव के कारण कच्चे तेल की कीमतों में करीब 2% की तेजी आई है और भाव 62 डॉलर के आसपास पहुंच गए हैं। सोना और चांदी में भी मजबूती दिख रही है। वहीं कॉपर की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।