Pathankot Spy Arrested: महज 15 साल का मुखबिर गिरफ्तार.. पाकिस्तान के ISI को भेजा करता था गोपनीय वीडियो और फोटो, जानें कैसे फंसा आतंकियों के चंगुल में
Pathankot Pakistani Spy Arrested: डीआईजी ने खुलासा किया कि इस नेटवर्क की अगुवाई आतंकवादी शहजाद भट्टी, जीशान अख्तर और अमनदीप सिंह उर्फ अमन पन्नू कर रहा था। इस ग्रुप ने गुरदासपुर के एक पुलिस स्टेशन पर पहले ही हैंड ग्रेनेड से हमला किया था और एक और हमले की योजना बना रहा था।
Pathankot Spy Arrested || Image- IANS News File
पठानकोट: पंजाब राज्य के पठानकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) दलजिंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि पंजाब पुलिस ने सोमवार को एक 15 वर्षीय लड़के को (Pathankot Spy Arrested) नेशनल सिक्योरिटी से रिलेटेड जानकारी पाकिस्तानी आतंकी एजेंसियों, आईएसआई और पाकिस्तानी सैन्य अफसरों के साथ शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
आतंकी संगठनों ने बहकाया था (Pathankot Police Latest News)
एसएसपी ढिल्लों ने बताया कि, “पुलिस ने 15 वर्षीय संजीव कुमार को इस सूचना के बाद गिरफ्तार किया है कि वह आतंकी एजेंसियों, आईएसआई और पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों के संगठनों को हमारे देश की सुरक्षा से संबंधित जानकारी मुहैया करा रहा था।” ढिल्लों ने आगे कहा कि आरोपी को सोशल मीडिया के माध्यम से बहकाया गया था। मुखबिर को कहा गया था कि उसके पिता की हत्या कर दी गई थी, हालांकि जांच में इस बात के कोई कोई सबूत नहीं मिले है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी किशोर (Pathankot Spy Arrested) ने संवेदनशील स्थानों के वीडियो शेयर किए थे। वह लगातार पाकिस्तान में आतंकी मॉड्यूल चलाने वाले गैंगस्टरों के संपर्क में था। ढिल्लों ने बताया, “वह सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी एजेंसियों के जाल में फंस गया था। उसे शक था कि उसके पिता की हत्या कर दी गई है। हालांकि, जांच में ऐसे कोई सबूत नहीं मिले है। वह पाकिस्तान में आतंकी मॉड्यूल चलाने वाले कई गैंगस्टरों के संपर्क में था। वह लगभग एक साल से पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के संपर्क में था।
Pathankot, Punjab: A 15-year-old boy from Samba, Jammu, was arrested by Pathankot Police for spying for Pakistan’s ISI, providing intelligence for a year. Investigations revealed other Punjab children are also involved. Police have alerted districts across Punjab to prevent… pic.twitter.com/3oUyF0pKXp
— IANS (@ians_india) January 5, 2026
हमले की योजना बनाते दो गिरफ्तार (Pakistan ISI Latest News)
इससे पहले 2 दिसंबर को पंजाब पुलिस ने केंद्र और राज्य एजेंसियों की मदद से गुरदासपुर में हुए ग्रेनेड हमले से जुड़े एक इंटरनेशनल आईएसआई आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया था। डीआईजी बॉर्डर रेंज संदीप गोयल ने बताया था कि यह मॉड्यूल (Pathankot Spy Arrested) सांप्रदायिक तनाव भड़काने के मकसद से कई हमले करने की प्लानिंग बना रहा था।
डीआईजी ने खुलासा किया कि इस नेटवर्क की अगुवाई आतंकवादी शहजाद भट्टी, जीशान अख्तर और अमनदीप सिंह उर्फ अमन पन्नू कर रहा था। इस ग्रुप ने गुरदासपुर के एक पुलिस स्टेशन पर पहले ही हैंड ग्रेनेड से हमला किया था और एक और हमले की योजना बना रहा था।
इन्हें भी पढ़ें:-

Facebook


