ट्रक की चपेट में आने से दो लोगों की मौत
ट्रक की चपेट में आने से दो लोगों की मौत
गोंडा (उत्तर प्रदेश), 17 जून (भाषा) गोंडा जिले के वजीरगंज क्षेत्र में शुक्रवार को एक बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोंडा-अयोध्या मार्ग पर डुमरियाडीह पुलिस चौकी क्षेत्र के बनघुसरा के निकट सुबह एक बेकाबू ट्रक एक मोटरसाइकिल तथा साइकिल सवार को रौंदते हुए खाई में जा गिरा। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार बब्बन मौर्या (48) तथा साइकिल सवार चेते (25) की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि हादसे में बब्बन मौर्या की बेटी रेनू भी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। सूत्रों के अनुसार वह अपने पिता के साथ परीक्षा देने के लिए मोटर साइकिल से गोंडा आ रही थी, उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है।
भाषा सं सलीम राजकुमार
राजकुमार

Facebook



