UP Road Accident: फिर खून से लाल हुई सड़क, एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत, मची अफरातफरी
UP Road Accident: फिर खून से लाल हुई सड़क, एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत, मची अफरातफरी
Haryana Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File
बलिया: UP Road Accident उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में शनिवार को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
UP Road Accident बैरिया के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि बलिया-बैरिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर गायघाट डाक बंगले के पास शनिवार को मझौवां की तरफ से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल से जा रहे तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि तीनों घायलों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने गोपाल उर्फ सुकर राजभर (30) और अशोक राजभर (45) को मृत घोषित कर दिया। सीओ ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल रविन्द्र उर्फ रवि का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर शांति व्यवस्था कायम है और पुलिस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Facebook



