स्कूल बस ने मारी मोटरसाइकिल को टक्कर, दो लोगों की मौत
स्कूल बस ने मारी मोटरसाइकिल को टक्कर, दो लोगों की मौत
सहारनपुर (उप्र), 16 अक्टूबर (भाषा) सहारनपुर जिले के देवबंद इलाके में बृहस्पतिवार को एक स्कूल बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अभितेश सिंह ने बताया कि देवबंद थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल की बस ने बस्तम और करजली गांवों के बीच एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि इस घटना में मोटरसाइकिल सवार मजदूर हीरा (22) और कन्हैया (16) की मौत हो गयी।
सिंह ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उस पर सवार दोनों लोग कई मीटर दूर जाकर गिरे।
उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवारों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, वहां से उन्हें दूसरे चिकित्सा केंद्र रेफर किया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बस के चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
भाषा सं. सलीम खारी
खारी

Facebook



