बलिया, आठ जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के सहतवार थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरहिया मोड़ पर बुधवार को एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार बांसडीह-सहतवार मार्ग पर एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई, जिसमें सुखपुरा थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा गांव के पंचरत्न प्रजापति (48) तथा धीरेन्द्र कपाड़िया (49) गंभीर रूप से घायल हो गये।
इसने बताया कि आसपास के लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भाषा सं जफर देवेंद्र
देवेंद्र