उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत
प्रतापगढ़, 21 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक गांव के पास शुक्रवार दोपहर दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई।
दुर्घटना प्रतापगढ़ जिले के विष्णुपुर गांव के पास पट्टी रानीगंज रोड पर हुई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) शैलेंद्र लाल के अनुसार, एक मोटरसाइकिल पर सवार एक बुजुर्ग व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे मोटरसाइकिल सवार ने रानीगंज के एक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान प्रतापगढ़ के निवासी अब्दुल गफ्फार (58) और प्रियांशु यादव (28) के रूप में हुई है।
एएसपी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाषा सं जफर जोहेब
जोहेब

Facebook



