उप्र : मांस प्रसंस्करण संयंत्र में जानवरों के खून से भरे टैंक में गिरकर दो श्रमिकों की मौत

उप्र : मांस प्रसंस्करण संयंत्र में जानवरों के खून से भरे टैंक में गिरकर दो श्रमिकों की मौत

उप्र : मांस प्रसंस्करण संयंत्र में जानवरों के खून से भरे टैंक में गिरकर दो श्रमिकों की मौत
Modified Date: June 28, 2025 / 05:46 pm IST
Published Date: June 28, 2025 5:46 pm IST

अलीगढ़ (उप्र), 28 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक मांस प्रसंस्करण संयंत्र में जानवरों के खून से भरे टैंक में गिरने से दो श्रमिकों की मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक यह अजीब हादसा शुक्रवार को शहर के बाहरी इलाके में स्थित तलासपुर स्थित मांस प्रसंस्करण संयंत्र में हुआ।

पुलिस ने बताया कि इमरान (28) और आसिफ (25) टैंक की सफाई कर रहे थे, तभी उनमें से एक को टैंक से निकलने वाले तेज धुएं के कारण चक्कर आने लगा। टैंक की ओर जाने वाली सीढ़ियां चढ़ते समय एक श्रमिक ने मदद के लिए आवाज लगाई और उसके सहयोगी ने उसे बाहर खींचने का प्रयास किया, लेकिन उसका हाथ फिसल गया और दोनों व्यक्ति टैंक में गिर गए।

 ⁠

हालांकि दुर्घटना के समय संयंत्र का कोई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद नहीं था, फिर भी अन्य मजदूरों ने किसी तरह से दोनों लोगों को बाहर निकाला और उन्हें निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया।

उन्हें जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद पीड़ितों के परिवार के सदस्य और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गए थे।

समाजवादी पार्टी (सपा) के स्थानीय नेता घटनास्थल पर पहुंचे और उनके हस्तक्षेप के बाद पीड़ितों के परिवारों ने मुआवजे को लेकर संयंत्र मालिकों के साथ कथित तौर पर समझौता कर लिया।

अपर जिलाधिकारी (नगर) अमित कुमार ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि जिलाधिकारी ने पूरी घटना की व्यापक जांच के आदेश दिए हैं। जांच प्रदूषण नियंत्रण विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से की जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच रिपोर्ट आने के बाद जिलाधिकारी पूरे मामले पर निर्णय लेंगे और यदि संयंत्र प्रबंधन की ओर से कोई चूक पाई जाती है तो आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

बताया जा रहा है कि इस संयंत्र का मालिकाना हक आगरा के एक राजनेता का है। इस बीच, पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि दोनों मजदूरों की मौत डूबने से हुई है।

भाषा

सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत


लेखक के बारे में