मथुरा के बरसाना में महिलाओं पर जबरन रंग डालने, अभद्रता करने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार

मथुरा के बरसाना में महिलाओं पर जबरन रंग डालने, अभद्रता करने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - March 13, 2025 / 03:48 PM IST,
    Updated On - March 13, 2025 / 03:48 PM IST

मथुरा (उप्र), 13 मार्च (भाषा) मथुरा के बरसाना कस्बे में लट्ठमार होली देखने आईं महिला श्रद्धालुओं के साथ अभद्र व्यवहार करने एवं जबरन रंग डालने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

थाना प्रभारी अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि बुधवार को शिकायत मिली थी कि राजस्थान के निकटवर्ती जनपद भरतपुर के कांमा क्षेत्र के गांव दिलावटी निवासी पुष्पेन्द्र कुमार व अनिल श्रीजी गेट पर महिलाओं के ऊपर जबरन रंग फेंक रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इन युवकों को जब लोगों ने रोकने की कोशिश की तो वे झगड़ा करने लगे।

थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर अदालती कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया।

भाषा सं जफर

मनीषा नेत्रपाल

नेत्रपाल