खालिदा जिया के निधन के बाद मंगलवार के बीपीएल मैच स्थगित

खालिदा जिया के निधन के बाद मंगलवार के बीपीएल मैच स्थगित

  •  
  • Publish Date - December 30, 2025 / 05:28 PM IST,
    Updated On - December 30, 2025 / 05:28 PM IST

ढाका, 30 दिसंबर (भाषा) बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के आज सुबह निधन के बाद मंगलवार को होने वाले बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के दो मैच स्थगित कर दिए हैं।

दोनों मैच अब बुधवार को खेले जाएंगे।

बीपीएल के मैच स्थगित करने का फैसला सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सिलहट टाइटन्स और चटगांव रॉयल्स के बीच दिन के पहले मैच के टॉस से दो घंटे पहले लिया गया।

देश की पहली महिला प्रधानमंत्री खालिदा जिया ने इस भूमिका में दो कार्यकाल (1991-1996 और 2001-2006) बिताए। वह बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष थीं।

बीसीबी ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर कहा, ‘‘बीपीएल 2026 बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के लिए राष्ट्रीय शोक की अवधि के दौरान सम्मान में एकजुट है। 30 दिसंबर 2025 को होने वाले मैच 31 दिसंबर 2025 को खेले जाएंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सिलहट चरण के बाकी सभी मैच मूल कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेंगे।’’

ढाका कैपिटल्स और रंगपुर राइडर्स को मंगलवार को दूसरा मैच खेलना था। मुकाबलों के स्थगित होने से टूर्नामेंट के कार्यक्रम पर असर पड़ने की संभावना नहीं है। टूर्नामेंट 26 दिसंबर को शुरू हुआ था।

भाषा सुधीर मोना

मोना