धर्म परिवर्तन के लिये दबाव डालने और मारपीट के आरोपी दो लोगों पर मुकदमा, एक हिरासत में

धर्म परिवर्तन के लिये दबाव डालने और मारपीट के आरोपी दो लोगों पर मुकदमा, एक हिरासत में

  •  
  • Publish Date - January 31, 2023 / 05:03 PM IST,
    Updated On - January 31, 2023 / 05:03 PM IST

कौशांबी (उप्र), 31 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में ईसाई धर्म स्वीकार करने के लिये दबाव बनाने और मारपीट किये जाने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कौशांबी जिले के महेवा घाट थाना क्षेत्र के सरसवा गांव निवासी नंदलाल सरोज (28) का आरोप है कि पिछली 24 जनवरी को जिले के पश्चिम सरीरा थाना क्षेत्र के पश्चिम सरीरा गांव निवासी संतलाल व रामचंद्र ने उसके घर आकर आर्थिक मदद का लालच देते हुए उसे ईसाई धर्म स्वीकार करने के लिए कहा।

उन्होंने बताया कि सरोज का आरोप है कि तीन-चार दिनों के बाद संतलाल उसे पश्चिम सरीरा स्थित अपने घर ले गए और उस पर ईसाई धर्म स्वीकार करने का दबाव बनाया, और इनकार करने पर उसके साथ मारपीट तथा गाली गलौज की गई।

सूत्रों ने बताया कि नंदलाल सरोज की तहरीर पर आज पश्चिम सरीरा थाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और संतलाल को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व भी इसी थाने में मुंबई कमाने गए एक युवक को हिंदू से मुस्लिम धर्मांतरण करने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

भाषा सं. सलीम रंजन

रंजन