प्रतापगढ़ में तीस लाख रुपये की अवैध हेरोईन जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

प्रतापगढ़ में तीस लाख रुपये की अवैध हेरोईन जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 27, 2021 / 02:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

प्रतापगढ़ (उप्र), 27 सितंबर (भाषा) प्रतापगढ़ जिले की आसपुर देवसरा थाना पुलिस ने ढकवा बाजार स्थित एक ढाबे से तीस लाख रुपये के मूल्‍य की हेरोईन जब्त होने के बाद दो तस्‍करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपाधीक्षक (क्षेत्राधिकारी) पट्टी दिलीप सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस चेकिंग के दौरानसुलतानपुर-वाराणसी हाइवे पर स्थित ढकवा बाज़ार के निकट एक ढाबे से रविवार को दो तस्करों विजेंद्र कुमार उर्फ़ मोनू मौर्या और विनोद सिंह के पास से तीस लाख रुपये के मूल्य की नब्बे ग्राम हेरोईन और बाइक बरामद होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे बाराबंकी से हेरोईन लाकर सोनभद्र मे आपूर्ति करते हैं l उन्‍होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

भाषा सं आनन्द

मनीषा जोहेब

जोहेब

शीर्ष 5 समाचार