बिजनौर में दो वाहनों की टक्कर, दो लोगों की मौत

बिजनौर में दो वाहनों की टक्कर, दो लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - August 2, 2021 / 01:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

बिजनौर (उत्तर प्रदेश), दो अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर में कैंटर और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में दोनों वाहनों के चालकों की मौत हो गयी।

पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह बिजनौर-मुरादाबाद मार्ग पर ग्राम बिसाठ के पास एक ट्रक और कैंटर की टक्कर हो गयी। घटना में ट्रक चालक मोहम्मद शाह की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि कैंटर चालक सुशील वर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि कैंटर के सह-चालक पवन गुप्ता की हालत गंभीर है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक का सह-चालक अधीर भी घटना में घायल हो गया।

भाषा सं सुरभि शाहिद

शाहिद