अमेठी में तेंदुए के हमले में दो युवक घायल, प्रशासन ने जानवर को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया

अमेठी में तेंदुए के हमले में दो युवक घायल, प्रशासन ने जानवर को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया

  •  
  • Publish Date - August 2, 2025 / 09:55 PM IST,
    Updated On - August 2, 2025 / 09:55 PM IST

अमेठी (उप्र), दो अगस्त (भाषा) अमेठी जिले के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के कादूनाला के जंगल में तेंदुए ने शनिवार को हमला कर दो युवकों को घायल कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मुसाफिरखाना के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) अभिनव कनौजिया ने बताया कि कादूनाला जंगल में शनिवार को दोपहर बाद भैदपुर गाजनपुर दुवरिया निवासी बलदेव निषाद (32) और विरईपुर निवासी सोनू सरोज (28) लकड़ी काटने गए थे तभी उन पर तेंदुए ने हमला कर दिया।

एसडीएम ने बताया कि युवकों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को देखकर जानवर वहां से भाग गया।

उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को इलाज के लिए मुसाफिरखाना सामुदायिक स्वास्थ केंद्र (सीएचसी) भेज दिया गया।

जिलाधिकारी अमेठी संजय चौहान ने बताया कि वन विभाग के साथ ही पुलिस व प्रशासन की टीम लगाई गयी है और तेंदुआ को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है।

भाषा सं आनन्द

खारी

खारी