भदोही में तेज रफ्तार एसयूवी ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, दो युवकों की मौत

भदोही में तेज रफ्तार एसयूवी ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, दो युवकों की मौत

भदोही में तेज रफ्तार एसयूवी ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, दो युवकों की मौत
Modified Date: November 5, 2025 / 11:12 am IST
Published Date: November 5, 2025 11:12 am IST

भदोही (उप्र), पांच नवंबर (भाषा) भदोही जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर एक तेज़ रफ़्तार एसयूवी ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि यह दुर्घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे औराई थाना क्षेत्र के कोठरा ओवरब्रिज के पास हुई, जब लक्ष्मीनिया गांव के निवासी सनी यादव, अजय यादव, आर्यन विश्वकर्मा और शिवम मोटरसाइकिल पर जा रहे थे।

एक तेज रफ्तार एसयूवी ने पीछे से मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दुपहिया वाहन पर सवार लोग सड़क पर गिर गए।

 ⁠

एसपी ने बताया कि इसके बाद गाड़ी उन्हें कुचलते हुए निकल गयी।

उन्होंने बताया कि सनी और अजय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिवम और आर्यन गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें वाराणसी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि चारों युवकों की उम्र 22 से 24 साल के बीच है।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।

पुलिस एसयूवी चालक को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।

भाषा सं जफर गोला

गोला


लेखक के बारे में