योगी जी से अनुरोध है कि शाहजहांपुर जिले का नाम बदलकर कुछ और रखें: उमा भारती

योगी जी से अनुरोध है कि शाहजहांपुर जिले का नाम बदलकर कुछ और रखें: उमा भारती

  •  
  • Publish Date - August 16, 2025 / 07:51 PM IST,
    Updated On - August 16, 2025 / 07:51 PM IST

बरेली (उप्र)16 अगस्त (भाषा) मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से राज्य के शाहजहांपुर जिले का नाम बदलने का अनुरोध किया।

भारती ने आंवला नगर के रेलवे स्टेशन तिराहे के निकट वीरांगना अवंती बाई लोधी की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद अपने संबोधन में कहा, ”मैं यहां आ रही थी तो रास्ते में शाहजहांपुर नाम का जिला दिखा। शाहजहांपुर नाम अच्छा नहीं लगता। योगी जी से अनुरोध है कि इसका कोई नया नाम रखें।”

भारती ने कहा, ”गुलामी के दौर की याद दिलाने वाले किसी व्यक्ति के नाम पर जिले का नाम रहे, यह अच्छा नहीं है। मैं दोबारा यह नाम सुनना भी नहीं चाहती।”

उन्होंने लोधी समाज के इतिहास का वर्णन करते हुए कहा कि भाजपा ने लोधी समाज से दो-दो मुख्यमंत्री दिए हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोधी समाज पहला समाज था जिसने भाजपा को ‘प्लेटफार्म’ दिया, इससे पहले भाजपा की छवि पिछड़ों के हितैषी की नहीं थी।

उन्होंने कहा कि लोधी समाज ने भाजपा को मंच दिया जिसकी वजह से पार्टी अपना विस्तार कर सकी।

भारती ने कहा कि भाजपा ने लोधी समाज का मान रखा तो लोधियों ने भाजपा की इज्जत की।

लोध समाज से संबंध रखने वालीं उमा भारती ने कहा कि लोधियों को न चापलूसी आती है और न साजिश रचनी आती है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोधी समाज से दो-दो मुख्यमंत्री (उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री दिवंगत कल्‍याण सिंह और उमा भारती) दिए हैं।

भारती ने कहा कि ”कल्याण सिंह बब्बर शेर थे, जिन्होंने राम भक्तों की रक्षा की, अपनी सत्ता की चिंता नहीं की।”

भाषा सं आनन्द जोहेब

जोहेब